पलामू, फरवरी 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वीर शहीदों की पावन स्मृति में पलामू के पुलिस स्टेडियम में अंतर्राज्यीय फुटबॉल शनिवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल महिला टीम के बीच फैंसी रोमांचक मैच खेला गया। झारखंड की महिला टीम ने 7 -0पश्चिम बंगाल को हराया। टूर्नामेंट का आयोजन पलामू पुलिस एवं पलामू फुटबॉल आयोजन समिति ने किया। मुख्य अतिथि आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पलामू एसपी रीष्मा रमेशन,निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर,एसीबी के एसपी अंजनी अंजन, निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह,अविनाश देव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।आयोजन समिति ने अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।टूर्नामेंट के इस मैच में झारखंड महिला टीम ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सात गोल से पश्चिम बंगाल की टीम को हराकर विजेत...