भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता झारखंड के गोड्डा की रहने वाली महिला को भागलपुर बुलाकर उसे सोना बेचने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी की पुलिस पहचान नहीं कर सकी है। घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति ने खुद को मध्य प्रदेश का बताया था। घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र में हवाई अड्डा के पास घटित हुई थी। पीड़िता शिल्पी कुमारी ने शंकर नाम के शख्स के विरुद्ध तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया था। कपड़ा दुकान की मालकिन महिला ने बताया कि सोना खरीदने के लिए वह अपने पति के साथ आई थी। 500 ग्राम सोना आठ लाख में देने की बात आरोपी ने कही थी। पैसे देकर जब वह सोना की जांच कराने सोनार के पास गई तो पता चला कि सोना की जगह उन्हें लोहा दे दिया गया। महिला ने पुलिस को बताया है कि शंकर नाम का वह व्यक्ति अक्सर उनकी दुकान पर आता था। उसने बताया कि...