गोड्डा, मई 29 -- महागामा। झारखंड सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में राज्य में स्वयं सहायता समूहों और ग्राम संगठनों के विस्तार के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। अब तक कुल 21,002 ग्राम संगठनों का गठन किया जा चुका है।मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य के प्रत्येक गांव में कम से कम एक ग्राम संगठन अनिवार्य रूप से गठित किया जाए।साथ ही प्रत्येक महिला को बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके।सरकार का उद्देश्य केवल वित्तीय समावेशन तक सीमित नहीं है। छात्र-छात्राओं की यूनिफॉर्म की खरीद और आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडे की आपूर्ति का कार्...