रांची, मई 1 -- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बुधवार को आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) के बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। 10वीं में 98.78 और 12वीं में 98.83 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। दसवीं की परीक्षा में जमशेदपुर के लोयला स्कूल की शांभवी जायसवाल सौ फीसदी अंक हासिल कर नेशनल टॉपर बनीं है। आइए जानते हैं आईसीएसई का रिजल्ट कैसा रहा है।छात्राओं का रिजल्ट बेहतर 10वीं और 12वीं दोनों में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा। 10वीं में 99.15 प्रतिशत छात्राएं सफल रही, जबकि 98.43 प्रतिशत छात्र सफल हुए। वहीं 12वीं में 99.05 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की, जबकि 98.58 प्रतिशत छात्र सफल रहे। पूरे झारखंड से 10वीं में 130 स्कूलों से 16180 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे...