रांची, अप्रैल 28 -- झारखंड के सरायकेला में एक इंटरमीडिएट की छात्रा का धर्म बदलवा कर पश्चिम बंगाल में निकाह कराए जाने का आरोप सामने आया है। आरोप है कि छात्रा का जिस शख्स से शादी कराई गई है उसका नाम तस्लीम बताया जा रहा है जो पहले से ही तीन बच्चों का पिता है। युवती की उम्र 19 साल बताई जा रही है जिसकी प्रमाणिकता पर भी संदेह जताया जा रहा है। झारखंड BJP ने इसको लेकर राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है। झारखंड भाजपा की प्रवक्ता राफिया नाज ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि यह एक मासूम बच्ची के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यह घटना झारखंड में फैलते जबरन धर्मांतरण के घिनौने नेटवर्क को भी उजागर करती है। राफिया नाज ने कहा कि झारखंड में बेटियां असुरक्षित हैं। यह राज्य सरकार की गंभीर विफलता है। झारखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए सूबे में 'एंटी-लव जिहाद कानून...