रांची, अप्रैल 16 -- इटकी, प्रतिनिधि। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को इटकी के सियार टोली स्थित नव निर्मित फुटबॉल स्टेडियम परिसर में आयोजित ग्राम सभा में कहा कि झारखंड के युवा माड़-भात खाकर और सीमित संसाधनों में रहकर भी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, बस इन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाकी अंतरराष्ट्रीय टीम में झारखंड के पांच खिलाड़ी हैं, यह राज्य के लिए गौरव की बात है। प्रखंड स्तर पर बन रहे ऐसे स्टेडियम युवाओं की कमी को दूर करेंगे और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। मंत्री ने कहा कि स्टेडियम विभाग द्वारा हैंडओवर कर दिया गया है, अब इसे बेहतर स्वरूप देना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने सर्वसम्मति से एक सोसाइटी के गठन का प्रस्...