रांची, सितम्बर 13 -- रांची। विशेष संवाददाता राज्य के सभी जिलों के रक्षाकर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए शनिवार को वीर परिवार सहायता योजना-25 के तहत विधिक सेवा क्लिनिक का वर्चुअल शुभारंभ चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने दीपा टोली कैंट में किया। इस अवसर पर चीफ जस्टिस ने कहा कि विधिक सेवा क्लिनिक केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि गंभीर संकल्प है। यह न्यायपालिका की ओर से उन वीरों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। झारखंड की न्यायपालिका सदा अपने सैनिकों के साथ खड़ी है। झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य केवल विधिक सहायता प्रदान करना ही नहीं, बल्कि सैनिकों और उनके आश्रितों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39(क) के अंतर्गत प्रदत्त विधिक एवं सं...