रांची, सितम्बर 27 -- झारखंड की जेलों की व्यवस्था सुदृढ़ करने को गृह, जेल और आपदा प्रबंधन विभाग में विभिन्न श्रेणी के 1778 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें कक्षपाल के 1733 और सहायक कारापाल के 45 पद शामिल हैं। जेएसएससी ने इसके लिए आवेदन मांगे है। आवेदन 7 नवंबर से 08 दिसंबर तक www.jssc.jharkhand.gov.in पर कर सकेंगे। नियुक्ति के लिए पुरुषों को 1600 मीटर दौड़ छह मिनट व महिलाओं को 10 मिनट में पूरी करनी होगी। कक्षपालों के लिए जो आवेदन मांगे गए हैं, उनमें 35 बैकलॉग हैं। इसमें 606 पद भूतपूर्व सैनिक व गृह रक्षकों के लिए होंगे। नियमित में 1634 पुरुष कक्षपाल व 64 महिला कक्षपाल के लिए हैं। इसी तरह बैकलॉग में 19 पुरुष और 16 महिला के लिए हैं। नियमित नियुक्ति में 165 पद पूर्व सैनिक व 413 गृह रक्षकों के लिए, जबकि महला कक्षपाल के 64 पदों में 8 पूर्व सैनिकों व ...