रांची, अगस्त 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश भाजपा ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी। विधानसभा परिसर में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा एवं प्रदेश कार्यालय में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व का नाम है। मां भारती के सच्चे सपूत, कवि हृदय अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड की जनता के दिलों में बसते हैं। उन्होंने कहा कि अ...