रांची, नवम्बर 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर जेएन कॉलेज, धुर्वा, रांची में आईक्यूएससी, एनएसएस, सांस्कृतिक समिति व अंजुमन फारोग-ए-उर्दू की ओर से चित्रकला, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ शम्शुन नेहार ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक चेतना की सशक्त अभिव्यक्ति है। उन्होंने विद्यार्थियों को झारखंड की गौरवशाली विरासत, प्राकृतिक संपदा और विकास यात्रा को अपनी कलाकृतियों के माध्यम से अभिव्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। चित्रकला में रूपा, मुस्कान व करण स्वांसी विजेता बने। निबंध में मुस्कान कुमारी, कुणाल कुमार, पियूष प्रियादर्शी और वाद-विवाद में हीरा तबस्सुम, अंशु प्रिया, नर्गिस परवीन विजेता बने। विजेताओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकन सम्मान...