सासाराम, फरवरी 14 -- शिवसागर, एक संवाददाता। एनएच दो पर थाना क्षेत्र की मलवार टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार सुबह 10 बजे प्रयागराज से कुंभ स्नान कर झारखंड गुमला जा रही कार पलट गई। घटना में सभी तीर्थ यात्री बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पर एनएचएआई एंबुलेंस में सवार होकर नर्सिंग असिस्टेंट सचिन कुमार सिंह, ईएमटी उमेश चंद्र चौबे व डीवीआर पंकज कुमार मौके पर पहुंचे व सभी लोगों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। तीर्थ यात्रियों में बैद्यनाथ नायक को हल्की चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...