पलामू, दिसम्बर 16 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा के प्रथम स्पीकर इंदरसिंह नामधारी मंगलवार को बर्खास्त 251 अनुसेवक संघ के धरना-प्रदर्शन में कचहरी में उपस्थित होकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि झारखंड की कोख में अमीरी है,परंतु गोद में गरीबी है। उन्होंने कहा कि पलामू के 251 अनुसेवकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनकी लड़ाई में वे उनके साथ खड़े हैं। बर्खास्त अनुसेवकों की पुन: बहाली को लेकर वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और झारखंड के वित्त मंत्री से बात हुई है। उन्होंने वित्त मंत्री ने वादा किया है कि बर्खास्त अनुसेवकों की पुन: बहाली कराने में दिशा में सार्थक पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि छतीगढ़ में इसी तरह की घटना हुई थी,वहां के मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बर्खास्त अनुसेवकों की...