चक्रधरपुर, जून 9 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोड़ांग पंचायत अन्तर्गत धरमसाई गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन हुआ। सोमवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। करीब दो घंटे तक सांसद ने छऊ नृत्य का आनंद लिया। ग्रामीणों के मुताबिक सन् 1908 से धरमसाई गांव में छऊ नृत्य सह मेला का आयोजन होता आ रहा है। आसपास के इलाकों में धरमसाई गांव का छऊ नृत्य सह मेला प्रसिद्ध है। मेला घूमने और छऊ नृत्य का आनंद लेने लोग काफी दूर से पहुंचते है। छऊ नृत्य प्रतियोगिता में गांव के दो दल उपर टोला एवं नीचे टोला के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा आदिवासी समाज में आज भी परंपरा के अनुसार छऊ का आयोजन होता आ रहा है। छऊ नृत्य द्वारा हम अपन...