गढ़वा, जनवरी 30 -- रांची। भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने 17 साल की उभरती कबड्डी खिलाड़ी को घुटने की गंभीर चोट से उबारकर उसके सपनों को एक नई उड़ान दे दी। मेडिका हॉस्पिटल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सफलता की जानकारी दी। इस मौके पर धारवी के आर्थोस्कोपिक एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) रिकंस्ट्रक्शन के बाद शानदार रिकवरी का जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार (सीनियर कंसल्टेंट, ऑर्थोपेडिक साइंस), डॉ. राकेश अग्रवाल (सीनियर कंसल्टेंट, ऑर्थोपेडिक साइंस), डॉ. श्याम देव कुमार (सीनियर एसोसिएट, फिजियोथेरेपी) और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय कुमार मिश्रा मौजूद थे। बता दें कि धनबाद की रहने वाली धारवी रेलवे के लिए पेशेवर कबड्डी खेलती हैं और एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। 2023 में कबड...