सासाराम, जुलाई 22 -- डेहरी, एक संवाददाता। झारखंड के करमा थाना क्षेत्र से कथित रूप से अपहृत किशोरी को आपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर से बरामद कर झारखंड पुलिस को सुपूर्द कर दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक हरेराम कुमार सहयोगियों के साथ गश्त पर निकले थे। तभी एक किशोरी को संदिग्धा अवस्था में पूर्वी ऊपरगामी पुल से प्लेटफार्म संख्या तीन पर उतरते हुए देखा गया। पुलिस को देख वह सकपकाने लगी। असामान्य देखकर महिला कर्मचारी की मदद से रोककर पूछा गया तो उसने बतायी कि पलामू जिले की तेजपुरा थाना क्षेत्र के करमा गांव का निवासी है। वह घर से भागकर डेहरी रेलवे स्टेशन पहुंची है। चाइल्ड लाइन सासाराम को सूचित करते हुए महिला रेलकर्मी के सहयोग से काउंसिलिंग की गई। तब उसने अपने घर का संपर्क नंबर बतायी। घरवालों ने पूछताछ में बताय...