गिरडीह, अगस्त 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सोमवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर सुनते ही जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। सभी राजनीतिक दल के नेताओं की आंखें नम हो गई। दिशोम गुरु के निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर शोक संवेदना प्रकट की जाने लगी। जिला अधिकारी, विभिन्न संघ-संगठन सहित पक्ष हो या विपक्ष सभी दल के नेताओं ने दिशोम गुरु के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि झारखंड ने एक धरतीपुत्र को खो दिया है। शिबू सोरेन के निधन पर झामुमो, कांग्रेस, भाजपा, भाकपा माले, रालोजपा सहित अन्य दल के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...