धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, मुकेश सिंह कोयला राजस्व में वृद्धि से झारखंड की आमदनी बढ़ रही है। वहीं कोयले की कीमत बढ़ने से झारखंड स्थिति तीन कोल कंपनियों बीसीसीएल, सीसीएल एवं ईसीएल के कोयले की कीमत में वृद्धि से कोयला कंपनियां दबाव में हैं। अन्य राज्यों के मकुाबले झारखंड में उत्पादित कोयले की कीमत ज्यादा है। वजह झारखंड सरकार की ओर से बाजार दर पर रॉयल्टी वसूली है। झारखंड सरकार ने कोयला रॉयल्टी की गणना में बदलाव की तो वित्तीय वर्ष 2025-26 में झारखंड की कोयले से आमदनी अन्य कोयला बहुल राज्यों से बढ़ गई है। कोयला रॉयल्टी और डीएमएफटी(जिला खनिज कोष) में पहले झारखंड मामूली अंतर से ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आगे था। अब झारखंड बड़े अंतर से कोयला राजस्व में आगे हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त महीने तक के आंकड़े पर गौर करें तो कोल इंडिया के कुल राजस...