नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- तरनजीत कौर नई दिल्ली। झारखंड का गुमला जिला कभी महिला तस्करी के लिए बदनाम था पर आज झारखंड के शीर्ष 5 रोजगार मुहैया कराने वाले जिलों में शुमार हो गया है। प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन के स्टॉल-16 पर रागी भुजिया, लड्डू, चिप्स और नमकीन बेच रही महिलाओं ने नई राह चुनकर इतिहास रच दिया है। स्टॉल का कामकाज देख रहीं आदिवासी महिला भगवती देवी ने बताया कि वह एमवीएम बाघिमा की यूनिट देखती हैं। कंपनी के साथ करीब 1500 महिलाएं जुड़ी हैं, जो रागी के अलग-अलग खाद्य उत्पाद बनाती हैं। भगवती ने बताया कि सिर्फ गुमला के बाघिमा में रागी यूनिट में रोजाना 200 दीदियां काम करती हैं। 2022 से अब तक इन महिलाओं ने पांच करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हर महीने करीब 30 लाख का टर्नओवर है। केंद्र सरकार की मिलेट्स ...