रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक बैठक रामगढ़ में रविवार को हुई। बैठक के साथ संघ का चुनाव भी हुआ, इसमें नए पदाधिकारियों का चयन हुआ। बीसी ठाकुर को अध्यक्ष, विनय सिन्हा को कार्यकारी अध्यक्ष, प्रवीण कुमार को महासचिव, गुलाम जावेद को संयुक्त सचिव और जेनाराम बोदरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। एसोसिएशन ने एक सप्ताह के भीतर समीक्षा बैठक कर सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों का वितरण करने का निर्णय लिया। विनय सिन्हा ने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए हर सप्ताह बैठक की जाएगी। गौरांग दता, सूरज पाठक, वीरेंद्र तिवारी, अभिषेक कुमार, इंदिरा कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...