दुमका, नवम्बर 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। अब झारखंड का युवा हवाई जहाज पर चढ़ेगा और उसे उड़ाने का भी काम करेगा। कोरोना काल में हमने हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज पर बैठाने का काम किया था। अब यहां के युवक-युवतियां पायलट बन हवाई जहाज को उड़ाने का भी काम करेगी। उपरोक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दुमका एयरपोर्ट पर बने झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उदघाटन के बाद संबोधित करते हुए कहा। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप हमारा साथ दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर रजत जयंती मना रही है। ऐसे में हमने सोचा कि संताल परगना से ही इतनी लम्बी लकीर खींचें जो राजधानी ही नहीं दिल्ली तक जाएगी। कहा 25 साल के युवा राज्य का नया कदम दुमका हवाई अड्डा से सरकार ने शुरू की है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने क...