रांची, नवम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर राज्य के इतिहास में नया अध्याय लिखा है। सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान, रांची में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने 8,792 नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके साथ ही इस वर्ष 16,000 से अधिक युवाओं को सरकारी, जबकि 8,000 युवाओं को गैर-सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिला है। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि सरकार ने साबित कर दिया है कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को नकारात्मक राजनीति छोड़कर काम और विकास की रा...