रांची, नवम्बर 11 -- राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार से राज्य स्थापना समारोह शुरू हो जाएगा। झारखंड@25 थीम पर 19 दिन (11 से 29 नवंबर) तक चलने वाले समारोह में कई कार्यक्रम होंगे। इसमें रन फॉर झारखंड, सुबह-ए-झारखंड, नो योर टूरिस्ट प्लेस, जतरा, नियुक्ति पत्र वितरण आदि शामिल हैं। मुख्य कार्यक्रम 15 नवंबर को होगा। इसमें राजधानी के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों कई उद्घाटन, शिलान्यास एवं शुभारंभ किए जाएंगे। राज्य के 25 वर्ष की विकास यात्रा पर झारखंड@25 सोविनियर का प्रकाशन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 नवंबर और समापन समारोह 29 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होंगे। इसके अलावा 18 नवंबर से 15 दिसंबर (करीब एक माह) तक राज्य भर में पूर्व के वर्षों की तरह आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन...