चतरा, सितम्बर 20 -- झारखंड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चतरा जिले में शनिवार शाम को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर उत्तम यादव को मार गिराया। उत्तम यादव लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। हाल ही में हजारीबाग के श्री ज्वेलर्स गोलीकांड तथा धमकी भरे वीडियो के कारण वह सुर्खियों में आया था। झारखंड की हजारीबाग पुलिस ने शनिवार शाम को वांटेड क्रिमिनल उत्तम यादव को मार गिराया। पुलिस ने चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के बागरा जाबा रोड पर हुई मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया। हजारीबाग के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पुलिस दल सड़क पर डेरा डाले हुए था। तभी अपराधी ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। एसपी ने कहा कि इस दौरान हुई मुठभेड़ में उत्तम यादव मारा गया। हमने अपराधी द्वारा इस्तेमाल किय...