प्रयागराज, अगस्त 7 -- शंकरगढ़(प्रयागराज), हिन्दुस्तान टीम। शंकरगढ़ के शिवराजपुर चौराहे के समीप प्रतापपुर मार्ग पर बुधवार देर रात एसटीएफ से मुठभेड़ में झारखंड का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ढेर हो गया। आशीष रंजन पर चार लाख रुपये का इनाम था। वह एके-47 और 9 एमएम पिस्टल से लैस होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने प्रयागराज आया था। उसने एसटीएफ पर एके 47 से गोलियां भी बरसाईं लेकिन जवाबी कार्रवाई में मारा गया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भाग निकला। सीओ एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार रात लगभग डेढ़ बजे सूचना मिली कि झारखंड का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू किसी वारदात को अंजाम देने प्रयागराज पहुंच रहा है। मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक जयप्रकाश राय समेत टीम ने शिवराजपुर चौराहे...