रांची, फरवरी 14 -- कांग्रेस ने झारखंड यूनिट में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस ने एक बड़े फैसले में गुलाम अहमद मीर को झारखंड प्रदेश प्रभारी के पद से हटाते हुए के. राजू को कमान सौंप दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार देर रात इस बारे में अधिसूचना जारी की। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी महासचिव बनाया है जबकि राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का महासचिव नियुक्त किया गया है। बता दें कि के. राजू लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विश्वस्त माने जाते हैं। के. राजू 1981 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश में नेल्लोर और कुरनूल जिलों के कलेक्टर के रूप में काम किया है। आंध्रप्रदेश कैडर के IAS अधिकारी रहे के. राजू ने साल 2013 में स्वैच्छिक से...