हजारीबाग, फरवरी 25 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी, मुन्ना सिंह , सहित कई कांग्रेसी नेता सोमवार की सुबह 10.30 बजे कंडसार गांव पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी राजू ने कुंभ स्नान और अयोध्या दर्शन से लौटते समय दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी शोकाकुल परिवार को कुछ सहयोग राशि भी दिया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है । पीड़ित परिवार के ल...