रामगढ़, जुलाई 27 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य राज्य मंत्री राजेश ठाकुर झारखंड मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह का शनिवार को पतरातू में स्वागत किया गया। ये सभी वरिष्ठ नेता पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा में कारगिल दिवस के अवसर पर सैनिकों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जाने के क्रम में प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल के नेतृत्व में पतरातू डैम चौक पर कांग्रेस जनों की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया गया। मौके पर डॉ केके शर्मा, लखन मुंडा, वीरू सिंह, अनिल कुमार, संजीव सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...