रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वाधान में इस वर्ष पूर्वी जोन स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जाएगा। राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के अंतर्गत झारखंड को इस बार जोनल स्तर की मेजबानी का अवसर मिला है। यह प्रतियोगिता 14-15 दिसंबर को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार में आयोजित की जाएगी। पूर्वी जोन की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूर्वी भारत के 11 राज्यों की स्कूल बैंड टीमें भाग लेंगी। इनमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं। जोन स्तर पर चयनित चार विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग ने बताया कि पू...