पलामू, अक्टूबर 8 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। कफ सिरप से मध्य प्रदेश व राजस्थान में मौत मामले में झारखंड राज्य औषधि नियंत्रण प्रशासन सचेत हो गया है। राज्य में संबंधित कप सिरप की बिक्री अविलंब रोकने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल औषधि नियंत्रण प्रशासन को सूचित करने की अपील दवा व्यवसायियों से की गई है। झारखंड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की पलामू यूनिट के अध्यक्ष भरत जायसवाल और सचिव धरमेंद्र उपाध्याय ने पत्र के आलोक में सभी सदस्यों को औषधि प्रशासन के निर्देश और अपील का अनुपालन करने का अनुरोध किया है। झारखंड राज्य औषधि निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने सोमवार को सभी औषधि निरीक्षक के नाम पत्र में मध्य प्रदेश और राजस्थान में प्रदूषित कप सिरप के कारण बच्चों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश राज्य प्रयोगशाला ने कोल्ड्रिफ,...