मेरठ, नवम्बर 6 -- मकान के पते पर फर्म दिखाकर करोड़ों का जीएसटी फर्जीवाड़ा करने वाले तीन फर्म मालिकों पर मेरठ के दो थानों में तीन मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। एक फर्म झारखंड के व्यक्ति के नाम पर है, जबकि दो आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं। जीएसटी अफसरों के स्थलीय निरीक्षण में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। खुलासा हुआ है कि 55 के आसपास अन्य ऐसी फर्म हैं, जिनके साथ केवल कागजों में लेनदेन दिखाया गया। इस दौरान कोई माल का भौतिक लेनदेन नहीं हुआ। इन्हीं फर्जी दस्तावेज के आधार पर जीएसटी रिटर्न भी लिया गया और सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया। इन तीन फर्जी फर्म का पंजीकरण निरस्त कर मुकदमे कराए गए हैं। मकान के पते पर फर्म बनाकर करोड़ों का लेनदेन जीएसटी आयुक्त राज्यकर खंड-11 राकेश कनौजिया की ओर से मेडिकल थाने में शिकायत की गई। बताया गया कि ऋषभ कुमार ने स...