भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर के निगम में आई 24 बसों में से कुछ बसों का परिचालन अंतरराज्यीय स्तर पर शुरू की जाएगी। अब भागलपुर से झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने की योजना को लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की टीम बुधवार से रूट का सर्वे कराएगी। निगम द्वारा इन राज्यों के प्रमुख शहरों और कस्बों के लिए बस परिचालन शुरू करने से पहले रूट सर्वे कराने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में कुछ चिह्नित परंपरागत रूटों पर ही बसों का परिचालन हो रहा है। जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सर्वे के बाद रूट मैपिंग, बस स्टॉप चिह्नित करने और टिकट दर निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निगम की योजना है कि शुरुआत में कुछ सीमित बसें चलाई जाएं और यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर स...