रांची, फरवरी 15 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। पांच परगना के प्रसिद्ध सतीघाट का घुरती टुसू मेला शनिवार को हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। मेले में राष्ट्रीय पुस्तकालय सलाहकार डॉ राजाराम महतो ने कहा कि हमें अपनी लोक सांस्कृतिक विरासत बचाने की जरूरत है। झारखंड की जीवंत सांस्कृतिक धरोहर टुसू पर्व है इसे बचाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सतीघाट स्थल झारखंड और पश्चिम बंगाल की पहचान है। सतीघाट तीन नदियों का संगम स्थल है। महिला मंडली का दल टुसू गीत गाते हुए मेला परिसर पहुंचे और स्वर्णरेखा नदी में टुसू-चौड़ल को विसर्जित किया। बच्चों ने मेला परिसर में लगे झूला, मौत का कुआं आदि का आनंद लिया। महिलाओं ने घरेलू सामानों की खरीदारी की। मेले में कृषि उपकरण, वाद्य यंत्र, पारंपरिक हथियार घरेलू सामान सिलबट्टे आदि की खूब बिक्री हुई। मौके पर जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उप...