चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा। हेमंत सरकार नें पथ प्रमण्डल, मनोहरपुर अन्तर्गत उधन बारंगा धानापल्ली पथ के चैनेज 11वें किमी में कोयल नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य (पहुँच पथ निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) हेतु सैंतीस करोड़ अट्ठासी लाख बहत्तर हजार छः सौ रूपये कि प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए जगन्नाथपुर के विधायक सोना सिंकु नें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस पुल और पहुंच पथा के बनने से ग्रामीणों को अब सड़पट दौरने वाली सड़क मिलेगी। वहीँ स्थानीय ग्रामीणों ने भी विधायक सोनाराम सिंकु को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधायक जी का प्रयास रंग लाया। वर्षो पूर्व मनोहरपुरपथ प्रमण्डल, मनोहरपुर अन्तर्गत पड़ने वाली उधन बारंगा धानापल्ली पथ के चैनेल 11वें किमी में कोयल नदी पर पुल काफी क्षतिग्रस्त हो जाने से ओड़िसा व झा...