धनबाद, मई 26 -- धनबाद क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के लक्ष्यराज सिंह ने जिमखाना क्लब, रांची में आयोजित झारखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंडर-12 ग्रुप में उपविजेता होने का गौरव हासिल किया, जबकि पुरुष वर्ग में धनबाद के रोहित लाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पुरुष वर्ग के युगल इवेंट में धनबाद के रोहित लाला व अमित सिन्हा की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस वर्ग में रांची के कर्मा जिम्पा भूटिया एवं सुमित बजाज की जोड़ी को गोल्ड तथा रांची के ही साहिल अमीन एवं अशफाक आलम की जोड़ी को सिल्वर मेडल मिला। बालक वर्ग के अंडर-12 ग्रुप एकल फाइनल में धनबाद के लक्ष्य राज को रांची के शिवांश ने 6-5 से हराया। समापन समारोह में झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह ने सभी विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...