रांची, नवम्बर 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। सिकोकई कराटे इंटरनेशनल, झारखंड और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से आयोजित दो दिवसीय झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में रांची जिला की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। बिशप स्कूल बहूबाजार में आयोजित इस प्रतियोगिता में मेजबान रांची के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 21 स्वर्ण पदक जीते। दूसरे स्थान पर पश्चिम सिंहभूम और तीसरे स्थान पर दुमका की टीम रही। वहीं, चौथे स्थान पर धनबाद की टीम रही। रांची की अनन्या ट्विंकल कुजूर ने बालिकाओं के वर्ग में चैंपियन का खिताब हासिल किया। पश्चिम सिंहभूम के सत्यम गुप्ता बालक वर्ग में चैंपियन चैंपियन बने। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विशिष्ट अतिथि बिशप स्कूल के प्राचार्य आईए जैकब और शाल्बी डिवाइन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर डियोनिस खेस न...