घाटशिला, दिसम्बर 4 -- पोटका, संवाददाता। पोटका थाना क्षेत्र के हाता-ओडिशा एनएच-220 मुख्य मार्ग पर खनन विभाग ने छापामारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान में बिना चालान के अवैध परिवहन करते एक हाइवा (जेएच-05एक्यू-1556) जब्त किया। गाड़ी में किसी तरह का वैध चालान नहीं पाया गया। छापामारी अभियान का नेतृत्व खान निरीक्षक मजूमदार ने किया। जब्त हाइवा को कोवाली थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। एक पखवाड़े पूर्व भी कोवाली थाना प्रभारी ने छापामारी अभियान चलाकर तीन हाइवा को जब्त कर मामला दर्ज किया था। पोटका क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन लगातार जारी है। इस अवैध धंधे पर किसी तरह का रोक नहीं लग पा रहा है। बीच-बीच में कोरम पूरा करने पुलिस एवं खान विभाग के द्वारा छापामारी भी की जा रही है। अवैध गाड़ी भी पकड़ी जा रही है। बालू के अवैध परिवहन से सरकार को लाखों रुपए...