सिमडेगा, जुलाई 26 -- सिमडेगा। सावन का महीना आते ही शिव भक्तो के दिल में अजब सा उमंग आ जाता है। हर कोई भगवान शिव का जलाभिषेक करने का उत्सुक नजर आता है। इसी क्रम में जिलेवासियो को उस दिन का इंतजार रहता है, जिस दिन जिले के हजारों शिव भक्त ओडिसा के वेदव्यास स्थित त्रिवेणी संगम से जल उठाकर 80 किमी की पैदल यात्रा कर सिमडेगा पहुंचते है और सरना बाबा का जलाभिषेक करते है। जब कांवरियो का दल एनएच पर चलता है, तो दृश्य देखकर लगता है जैसे हमारा जिला बाबा नगरी बन गया है। ओडिसा से सरना मंदिर तक कांवर यात्रा से धार्मिक माहौल तो बनता ही है। साथ ही साथ दो राज्यो की रिश्तो की गांठ इस भक्ति की डोर से मजबुत भी होती है। वेदव्यास से सरना मंदिर तक पक्के सड़क पर चलना कांवरियो के लिए बेहद कष्टदायक होता है। लेकिन ओडिसा राज्य के कुवारमुण्डा, लासे, बिरमित्रापुर के लोग ...