धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉयज फेडरेशन के जिलास्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन रविवार को पुराना बाजार टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार ने फेडरेशन की वेबसाइट का उद्घाटन किया। यह आयोजन कार्यक्रम प्रभारी अर्पिता चटर्जी और प्रमोद सिंह चौधरी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। विशिष्ट अतिथि मुख्य संगठन सचिव रवींद्र चौधरी ने चार्टर ऑफ डिमांड की तीन प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ दिया जाए। सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष और केंद्रीय कर्मियों की तरह शिशु शिक्षण भत्ता मिलना चाहिए। चौधरी ने सभी कर्मचारियों से 21 सित...