रांची, फरवरी 16 -- रांची। झारखंड अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में आयोजित झारखंड एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 के दूसरे दिन रविवार को तीन मैच खेले गए। मोरहाबादी के फुटबॉल ग्राउंड में पहला मैच केदार साहू एसोसिएट बनाम आरडीबीए-Xl में हुआ। इसमें केदार साहू एसोसिएट ने 65 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा मैच खूंटी अधिवक्ता क्रिकेट क्लब बनाम इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स में हुआ। इसमें इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर ने 38 रनों से जीत दर्ज की। तीसरा मैच केदार साहू एसोसिएट बनाम बार ब्रदर के बीच हुआ। ब्रदर 25 रनों से हार गया। टूर्नामेंट में झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार, अधिवक्ता विजय साहू, विनोद साहू, ज्योति आनंद, किरण कुमारी, उत्तम कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, अनूप कुमार, केदार महतो, अजय यादव, सुधांशु शेखर, रोहण ठाकुर, कर्म सिंह, मनीष कुमार, प्रशां...