रांची, फरवरी 23 -- रांची। झारखंड अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में झारखंड एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सीजन के तहत रविवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल मैदान में तीन मैच खेले गए। उद्घाटन झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ रवींद्र कुमार द्वारा किया गया। पहला मैच झारखंड हाई कोर्ट ग्रीन पैंथर व कालाकोट के बीच हुआ, जिसमें कालाकोट की टीम ने झारखंड हाई कोर्ट ग्रीन पैंथर को हराया। दूसरा मैच खूंटी अधिवक्ता क्रिकेट क्लब, (जिला बार एसोसिएशन खूंटी) व अवेंजर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसका उद्घाटन निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने किया गया। इस मैच में अवेंजर क्रिकेट क्लब ने खूंटी अधिवक्ता क्रिकेट क्लब को हराया। तीसरा मैच सेमीफाइनल था, जो अवेंजर क्रिकेट क्लब एवं कालाकोट के बीच खेला गया। अवेंजर क्रिकेट क्लब ने कालाकोट को चार विकेट से हरा दि...