देवघर, जुलाई 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड में अनुबंध पर कार्यरत एएनएम और जीएनएम कर्मियों ने नियुक्ति प्रक्रिया में हो रहे कथित अन्याय को लेकर सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। रविवार को देवघर के कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में झारखंड एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलका कुमारी ने की। बैठक में राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 03/2025 के तहत प्रस्तावित एएनएम बहाली प्रक्रिया पर गहन विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विज्ञापन में जरूरी संशोधन कराए जाने को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग की जाएगी। संघ ने कहा कि वर्तमान विज्ञापन में अनुबंधकर्मियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष तय की गई है, जो चौदहवीं नियमावली के प्राव...