रांची, सितम्बर 12 -- झारखंड ऊर्जा विभाग के खातों से 100 करोड़ से अधिक की फर्जी निकासी में शामिल आरोपी लोकेश्वर साह की प्रोसिड ऑफ क्राइम से अर्जित पांच एकड़ जमीन झारखंड पुलिस जब्त करेगी। राज्य में पहली बार ईडी की तर्ज पर किसी केस में प्रोसिड ऑफ क्राइम से अर्जित चल और अचल संपत्ति की जब्ती की प्रक्रिया एटीएस ने शुरू की है। एटीएस ने भारतीन नागरिक न्याय संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा सीआईडी मुख्यालय को भेजी है। सीआईडी मुख्यालय इस संबंध में अब कोर्ट में आवेदन देगा। जानकारी के मुताबिक, फर्जी निकासी में जनवरी माह में गिरफ्तार हो चुके लोकेश्वर साह की संपत्ति की जांच एटीएस ने की तो पाया कि आरोपी ने खूंटी जिले के कर्रा में पांच एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन के लिए भुगतान प्रोसिड ऑफ क्राइम से अर्जित राशि से की गई।क्या है पूरा मामला झारखं...