रामगढ़, मार्च 10 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की झारखंड उत्खनन परियोजना तीन लाख एमटी लक्ष्य की जगह आठ मार्च तक तीन लाख दो हजार 304 एमटी कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। परियोजना को चालू वितिय वर्ष में 31 मार्च तक सीसीएल मुख्यालय से तीन लाख एमटी कोयला और 11 लाख क्यूबिक मीटर ओबी उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन परियोजना ने आठ मार्च तक निर्धारित लक्ष्य से दो हजार 304 एमटी कोयला अधिक उत्पादन कर चुका है। वहीं ओबी का उत्पादन लक्ष्य 11 लाख क्यूबिक मीटर की जगह सात लाख 97877 क्यूबिक मीटर कर चुका है। इस सफलता के बावत परियोजना पदाधिकारी ललन कुमार राय ने कहा कि परियोजना जमीन की समस्या से जुझ रहा है। उसके बाद भी इस विषम परिस्थिति में हमारे अधिकारी, सुपरवाइजर, ऑपरेटर के सहयोग के बिना समय से पूर्व उत्प...