चाईबासा, जून 1 -- चाईबासा। झारखंड-उड़ीसा सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत तिरिंग प्रखण्ड के ग्राम रामबेड़ा में ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान की जनसभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी कालीचरण कालुंडिया ने की। जनसभा में रामबेड़ा, मुड़द:,चिपीडीह, लंडुवा, कुलूगुटु, देवग़म, मंगुवा, तुरीबासा और विजयबासा के प्रभावित ग्रामीण एकत्रित हुए थे। झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद के द्वारा ईचा डैम पुनः निर्माण के प्रस्ताव व सहमति के विरोध में जनसभा आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान महावीर महतो ने की। बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में आक्रोश जताते हुए टीएसी द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध किया। विस्थापन के डर अब प्रभावित ग्रामीण एकजुट होकर फिर से आंदोलन की हुंकार भर चुके हैं। संघ विगत कई वर्षों से 126 गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर एक मुहिम छेड़ रखी...