रांची, अगस्त 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को सपरिवार जोन्हा फॉल घूमने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे शामिल थे। यहां मुख्य न्यायाधीश को पर्यटक मित्रों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। पूरे परिवार के साथ सीढ़ी से उतरकर जोन्हा फॉल के नजदीक से प्राकृतिक मनोरम दृश्य का आनंद उठाया। वे प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर अभिभूत हुए और साफ सफाई की भी सराहना की। इस दौरान वन विभाग के कैफेटेरिया में केक काटकर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया। सुरक्षा व्यवस्था में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिल्ली डीएसपी अनुज कुमार और अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने अपनी पूरी टीम के साथ तैनात थे। मौके पर जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ जयपाल सोय, रोशन कुमार, कृष्ण कुमार, नलिन कुमार, बालेश्वर बेद...