धनबाद, जुलाई 6 -- अमित वत्स, धनबाद झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने राज्य के सरकारी व प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। सूची में 2753 छात्र-छात्राओं का नाम है। चयनित छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया बीआईटी सिंदरी समेत अन्य इंजीनयरिंग कॉलेजों में शनिवार से शुरू हो गई है। महत्वपूर्ण यह है कि जेईई मेन के 14,60,807 रैंकर को सीट मिली है। उक्त विद्यार्थी को चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलेगा। चयनित छात्रों के नामांकन की अंतिम तिथि 11 जुलाई है। वहीं बीआईटी सिंदरी में 1427869 (दिव्यांग) रैंक तक को सीट मिली है। बताते चलें कि जेईई मेन 2025 स्कोर के आधार पर जारी स्टेट मेरिटलिस्ट में 14,73,798 रैंक तक के छात्र-छात्राओं को जगह मिली थी। स्टेट मेरिट लिस्ट में ...