रामगढ़, नवम्बर 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डाक बंग्ला परिसर में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति की बैठक एडवोकेट जगत महतो के अध्यक्षता में हुई। संचालन झारखंड आंदोलनकारी जनार्दन पाठक ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस समारोह के दिन 27 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्मार पत्र समर्पित करने, चिन्हित सभी आंदोलनकारियों को उपायुक्त की ओर से सम्मान प्रमाण पत्र दिये जाने, मिलन समारोह आयोजित करने, छूटे हुए आंदोलनकारियों का नाम जोड़वाने, झारखंड आंदोलनकारियों को समान राशि अति शीघ्र देने पर चर्चा की गई। जनार्दन पाठक ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा नीति सीमित दायरे में होने के कारण हजारों वास्तविक आंदोलनकारी खासकर वे जो जेल नहीं गए, लेकिन लंबे समय तक आंदोलन में सक्रिय र...