रामगढ़, अगस्त 31 -- गोला, निज प्रतिनिधि। मगनपुर पंचायत सचिवालय में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक मुस्लिम अंसारी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें झारखंड आंदोलनकारियों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गए। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी अपने अस्तित्व को बचाने व अपने हक-अधिकार व मान सम्मान के लिए सरकार से लड़ाई जारी रखेंगे। संघर्ष में सभी आंदोलनकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही प्रखंड स्तरीय बैठक रखी जाएगी। चट्टानी एकता से ही आंदोलनकारियों को सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सरकार से हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगा। संघर्ष में तेजी लाने के लिए जिला समिति बनाकर आन्दोलन का आगाज किया जाएगा। मौके पर देवकी प्रसाद, जगरनाथ महतो, आदित्य महतो, अमूल्य कुमार उपाध्याय, केदार महतो, र...