रामगढ़, जुलाई 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। मागनपुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक भागिरथ महतो की अध्यक्षता व सुनील राज चक्रवर्ती के संचालन में की गई। जिसमें 09अगस्त को झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति की ओर से रामगढ़ में आयोजित जिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपने अपने विचार रखे। संयोजक भोलाराम मांझी ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी अपने अस्तित्व को बचाने व अपने हक-अधिकार व मान सम्मान के लिए सरकार से लड़ाई जारी रखेंगे। सम्मेलन में तमाम आंदोलनकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर हम सब चट्टानी एकता का परिचय देंगे। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सरकार से हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगा। संघर्ष में त...