दुमका, जनवरी 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलन सेनानी की 5वीं प्रमंडलीय सम्मेलन शनिवार को गांधी मैदान में आयोजित की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता नंदलाल सोरेन की। मौके पर नंदलाल सोरेन ने कहा कि आयोग बने 12 साल बीत गए, लेकिन आयोग ने आंदोलनकारियों को अब तक चिन्हित तक नहीं किया। राज्य मंत्री परिषद के लिए गए निर्णय को भी अभी तक लागू नहीं किया। सम्मेलन में 9 प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्ताव में सम्मानित राशि को 20 हजार रुपए करने, तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पदों पर सीधी नियुक्ति, कट ऑफ मार्क 15 नवंबर 2000 ई से लागू करने, स्वतंत्र सेनानी का दर्जा और हर जिला में आंदोलनकारियों का शहीद स्मारक बनाने की मांग शामिल है। इस सम्मेलन में रामजी भगत, अरुण मंडल, कनुह मुर्मू, सोनेलाल टुडू, बनारसी यादव, रफीक अंसारी, ईनुश मियां, भैरव हांसदा, कामदेव सोरेन, उमानाथ कोल, ...